विधानसभा में क्यों रोने लगीं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ?

मप्र के महू में आदिवासी युवती की मौत की घटना को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल में हंगामा किया। वहीं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सदन में रोने लगीं और बाद में बाहर आकर भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोने लगीं। महू में आदिवासी बच्ची की मौत के मामले में वियलक्ष्मी साधौ परिवार को एक करोड़ रूपए सहित सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। दरअसल इंदौर के महू में एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद मामला गरमाया हुआ है। वियलक्ष्मी साधौ ने आरोप लगाया गया कि न्याय मांग रहे परिवार के उपर ही एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पूर्व मंत्री ने कहां कि वो परिवार से मिलने गईं थी, एक गरीब बाप ने अपनी बेटी को पढ़ा लिखाकर कुछ बनाने का सपना देखा था। विजयलक्ष्मी साधौ ने प्रदेश सरकार से भांजियों, बहनों और छोटी बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की।