5 दिन में तू झूठी, मैं मक्कार ने कमाए 17 करोड, रणबीर- श्रद्धा की फिल्म का ऐसा रहा हाल

तू झूठी, मैं मक्कार सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म का पहला वीकेंड भी पॉजिटिव नोट पर खत्म हुआ है। रविवार को फिल्म ने 17.08 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 70.24 करोड़ तक पहुंच चुकी है। लव रंजन के निर्देशन में बनी, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस रोमांटिक कॉमेडी की पांच दिनों की कमाई इस प्रकार की रही हैरू बुधवार- 15.73 करोड़, गुरुवार- 10.34 करोड़, शुक्रवार- 10.52 करोड़, शनिवार- 16.57 करोड़, रविवार- 17.08 करोड़। हालांकि शनिवार और रविवार को थोड़ी और बढ़त की उम्मीद थी। लेकिन ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म अब दूसरे वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है। सोमवार का कलेक्शन 6-7 करोड़ के लगभग रहना चाहिए, जो यह सुनिश्चित करेगा कि 100 करोड़ का आंकड़ा फिल्म कब तक पार कर जाएगी।
2023 की दूसरी बड़ी फिल्म- पांच दिनों में ही तू झूठी मैं मक्कार साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म साबित हो चुकी है। पठान और तू झूठी मैं मक्कार के अलावा, इस साल रिलीज सभी हिंदी फिल्में फ्लॉप रही हैं।