मुख्य खबरेशिक्षा-रोजगार
स्नातक द्वितीय वर्ष भूतपूर्व विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने की अतिम तिथि 18 मार्च

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर की संशोधित अधिसूचना परीक्षा/वार्षिक के अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी द्वितीय वर्ष के भूतपूर्व नियमित विद्यार्थियों की वार्षिक पद्वति के अनुसार परीक्षा सम्पन्न होगी। अतः द्वितीय वर्ष के अपना ऑनलाईन परीक्षा आवेदन वार्षिक पद्वति के अनुसार अपने महाविद्यालय से अप्रुव कराकर 18 मार्च तक आवश्यक रूप से भरकर महाविद्यालय में जमा करें। 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित अन्तिम तिथि 21 मार्च है।