जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर किया निरीक्षण

बड़वानी।
दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास में समर्पित संस्था श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर में आकर मुझे अपनत्व महसूस होता है। यह एक संस्था ना होकर सेवा का एक तीर्थ है । परम पूज्य कांता दीदी द्वारा स्थापित इस तपोभूमि को बार-बार नमन करने की इच्छा होती है ।
उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीबलवंतसिंह पटेल ने बुधवार को दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव श्री राजेंद्र शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी एवं बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के संबंध में संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया । दिव्यांगो बच्चों की भरण-पोषण राशि को बढ़ाने के साथ ही संस्था के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियमितिकरण करने की मांग एवं नर्मदा परिक्रमा कर रहे भक्तों के विश्राम के लिए एक सामुदायिक भवन बनाने की मांग भी की, जिसे अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया हैं। इस अवसर पर श्री चतरसिंह पटेल, श्री रायसिंह सेनानी सहित संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे।