खेतिया; मांगे पूरी ना होने के चलते जिले के कनिष्ठ राजस्व अधिकारी काली पट्टी बांधकर अपना कर्तव्य का निर्वहन करने पहुंचे

खेतिया-पानसेमल से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
राजस्व कर्मचारियों के मप्र राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन से लगातार मांग पत्र प्रस्तुत किए जाने के बाद भी कोई ठोस हल प्राप्त नहीं हुआ है। सभी राजस्व अधिकारी अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं, वहीं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में अपना योगदान दे रहे है। शासन को मांग पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है। अतः समूचे प्रांत में राजस्व अधिकारियों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज से काली पट्टी बांधकर कार्य करना प्रारंभ किया है।
संघ के जिलाध्यक्ष तहसीलदार श्रीमती आशा परमार के अनुसार प्रांतीय कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के लिए गए निर्णय के अनुसार आज व कल काली पट्टी बांधकर काम किया जाएगा। इसके बाद 20 से 22 मार्च तक 3 दिन सामूहिक अवकाश लेकर अपनी मांगों के समर्थन में सहयोग करेंगे।

तहसीलदार राकेश सस्तिया, अतिरिक्त तहसीलदार हुकुमसिंह निंगवाल व नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया भी आज अपने कार्यालय काली पट्टी बांधकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मप्र राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के माध्यम से राजपत्रित अधिकारियों की पदोन्नति, नायब तहसीलदार को राजपत्रित दर्जा व राजपत्रित अधिकारियों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर चरणबद्व आंदोलन के तहत आज बाह पर काली पट्टी बांधकर कर पहुंचे है। सरकार से लगातार निवेदन के बाद भी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नही मिली है अतः हम चरणबद्व आंदोलन कर रहे है।