बड़वानी
विकासखंड बड़वानी एवं पाटी के ग्रामों की राशन दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित

बड़वानी विकासखंड बड़वानी अंतर्गत ग्राम पंचायत कसरावद, बगूद, बालकुआं, सजवानीखम, पिपरी, बजट्टा, लोनसरा, बड़वानी खुर्द, पिछोड़ी, मरदई, बिजासन एवं विकासखण्ड पाटी की उचित मूल्य दुकानों खाजपुर, धमारिया, ठेंग्च्या, पलवट, सेमली, गारा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आनलाईन आवेदन पात्र संस्थाये 10 मार्च तक http://rationmitra.nic.in लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग से संपर्क कर सकते है।