बड़वानी

देखे बडवानी जिले में किन महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ , कलेक्टर ने दिए निर्देश

आवेदन के लिये महिला का परिवार की समग्र आईडी, स्वयं की समग्र आईडी एवं स्वयं का आधार कार्ड अनिवार्य है।

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा 5 मार्च को जम्बूरी मैदान भोपाल से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया जायेगा । योजनान्तर्गत सभी पात्र महिलाओं को उक्त योजना का लाभ निर्धारित समय सीमा में दिया जाये।

   कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक के दौरान कही । बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आरएस गुण्डिया, एलडीएम श्री संजय फरक्या, सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता उपस्थित थे ।

   बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि योजनान्तर्गत 23 से 60 वर्ष तक की आयु की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाए पात्र होगी । महिलाऐं म.प्र. की स्थानीय निवासी हो तथा केलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो । उन्हे योजना के तहत 1 हजार रूपये प्रतिमाह की राश दी जायेगी, का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते से किया जायेगा । अगर किसी महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1 हजार रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो उतनी अतिरिक्त राशि योजना में स्वीकृत की जायेगी ।

   आवेदन के लिये महिला का परिवार की समग्र आईडी, स्वयं की समग्र आईडी एवं स्वयं का आधार कार्ड अनिवार्य है।

   योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐ अपात्र होगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आयु 2.5 लाख से अधिक हो तथा जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो । जिनके परिवार के सदस्यो के पास संयुक्त रूप से कुल 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो अपात्र है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!