यातायात थाना प्रभारी ने अत्याधुनिक तकनीकों से लैस उपकरणों के उपयोग के बारे पुलिसकर्मियों दी जानकारी

सेंधवा।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और दुर्घटनाओं में होने वाली समय मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से पुलिस अब अत्याधुनिक उपकरणों के साथ वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करेगी। सेंधवा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले चार थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को सोमवार को शहर थाना परिसर में यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम की ओर से चालानी कार्रवाई को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं पुलिस को मिले अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी दी गई। यातायात थाना प्रभारी नाथू सिंह रणधा ने बताया कि एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें यातायात के एडवांस व अत्याधुनिक तकनीकों से लैस उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है। जैसे इंटरसेप्टर व्हीकल से तेज गति से चलने वाले वाहन के चालकों पर कैसे चालानी कार्रवाई की जाए, स्पीड रडार गन से तेज गति से चलने वाले वाहनों की जांच, ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच, ब्रेथ एनालाइजर मशीन का उपयोग, पीओएस मशीन से कैसे चलानी कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी कैमरा, एएनपीआर कैमरा, पीटीझेड कैमरा से कैसे चालान बनाए जाते हैं, इस संबंध में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को जानकारियां दी गई। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी नाथू सिंह रणधा,सूबेदार उषा सिसोदिया सहित सेंधवा शहर,ग्रामीण,नागलवाड़ी और वरला थाने के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।