बड़वानीमुख्य खबरे
बडवानी; फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने की ईनाम घोषणा
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2022/12/aaropi-foto-1-780x446.jpg)
बडवानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
थाना नागलवाड़ी के अपराध क्रमांक 244/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी रणजीत पिता गुंजारिया रावत निवासी महू मांडली, थाना बिस्टान, जिला खरगोन की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा 2500/– रूपये (ढ़ाई हजार) एवं थाना ठीकरी के अपराध क्रमांक 413/2022 धारा 363 भा0द0वि0 में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी पर 2500/- (ढ़ाई हजार) रूपये की ईनाम उदघोषणा की है।