सेंधवा; अपने व्यापारिक संस्थान परिसरों में लगवाए कैमरे, नगदी बैंक या घर रखे- एसडीओपी
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221230-WA0034-780x470.jpg)
सेंधवा।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में सेंधवा थाना परिसर में शहर परिसर में जीनिंग व्यापारी, गल्ला व्यापारी एवं किराना व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा करते हुए एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने व्यापारियों को अपने संस्थानों में अच्छी किस्म के कैमरे लगाने की बात कही। जिससे कि उनका व्यापारिक परिसर और आसपास का 500 मीटर का इलाका कवर हो सके। साथ ही संस्थान में बडी मात्रा में नगदी नहीं रखने की समझाइश दी। नकदी को हमेशा बैंक में जमा करने या अपने घर में सुरक्षित रखने के लिए बताया। साथ ही जो सिक्योरिटी गार्ड है, उनको अलर्ट होकर सिटी बजाकर, डंडा लेकर ड्यूटी करने के लिए बताया गया। उनके संस्थान में काम करने वाले नौकर मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के लिए भी उनको समझाईश दी गई। बैठक में एसडीओपी कमल सिंह चौहान, टीआई राजेश यादव एवं जिनिंग गला व्यापारी काटन जीन कॉटन जिनिंग के अध्यक्ष गोविंद गोयल, कपड़ा दुकान व्यापारी अध्यक्ष दामोदर गुप्ता, ज्वेलर्स व्यापारी अध्यक्ष मंजुल सोनी एवं अन्य उपस्थित उपस्थित रहे।