युवा नीति के प्रति जन जागरूकता हेतु भव्य रैली का आयोजन

बड़वानी 26 दिसम्बर 2022/ युवा नीति के प्रति जन जागरूकता हेतु भव्य रैली का आयोजन आज की जन जागरूकता रैली में बड़वानी जिले में नवाचार करते हुए और नागरिकों को इससे अधिक से अधिक जोड़ने के उद्देश्य से तीन महत्वपूर्ण चौराहों और भीड़ भरे केंद्रों पर रैली को कुछ देर विराम देते हुए उद्बोधन देने और स्लोगन के उद्घोष की व्यवस्था की गई इसके अंतर्गत सर्वप्रथम कारंजा चौराहे पर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता ने नागरिकों को संबोधित करते हुए, कहा कि इस नीति का संबंध आपके बेटे बेटियों भाई बहनों से है अतः यह नीति बहुत अच्छी बने इसके लिए आप सभी अपने बहुमूल्य सुझाव महाविद्यालय के माध्यम से शासन को प्रेषित करें। कोर्ट चौराहे पर आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद पंडित ने कहा कि युवा शक्ति मध्यप्रदेश और भारत की सबसे बड़ी मानव संपदा है, इस के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश में बहुआयामी और व्यापक युवा नीति बनाई जा रही है, जिसमें आपके सुझाव की भी अपेक्षा है, इसी तरह आई लव बड़वानी पॉइंट पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद सोनी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है युवा शक्ति को सही दिशा देकर हम अपनी अर्थव्यवस्था और अपने लोकतंत्र को अधिक मजबूत कर सकेंगे, साथ ही युवाओं का कैरियर और भविष्य उज्जवल बन सकेगा । इस रैली के आयोजन में रासेयो जिला संगठक डॉ आर एस मुजाल्दा कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत सिंह मेवाड़े,डाँ राजमल सिंह राव एनसीसी प्रभारी डॉ. एम एस मोरे डॉ सपना गोयल, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एनसीसी के वॉलिंटियर्स एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं स्तरीय खेल प्रकोष्ठ प्रभारी डाँ मधुसूदन चौबे ने सहयोग दिया।