सेंधवा
सेंधवा में तेली समाज ने श्री संताजी महाराज की पुण्यतिथि पर जुलूस निकाला

सेंधवा।
शहर में तेली समाज के आराध्य देव श्री संताजी महाराज की पुण्यतिथि तेली चौधरी समाज द्वारा बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। महाराष्ट्र मंदिर से शुरू हुआ जुलूस शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए महाराष्ट्र मंदिर पर समाप्त हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए। सभी समाजजनों ने महाआरती कर समाज और देश की सुख स्मृद्धि के लिए प्रार्थना की।