बड़वानी

बड़वानी; विवेकानंद युवा पुरस्कार हेतु युवाओं से आवेदन आमंत्रित

बड़वानी
राज्य के विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को सम्मानित करने हेतु विवेकानंद युवा पुरस्कार योजना के तहत आनलाईन आवेदन 25 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये है। आनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल ीजजचरूध्ध्ंूंतकेण्उचण्हवअण्पद एवं विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्केलूउचण्हवअण्पद पर कर सकते है।
प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन ने इस संबंध में समस्त कलेक्टर्स को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि विवेकानंद युवा पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य राज्य, राष्ट्रीय सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रापत करने की चुनौती के लिए युवाओं को प्रेरित करना है। जिले से संबंधित समस्त आवेदकों के फार्म आनलाईन जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करा दिये जायेंगे, जिनके परीक्षण उपरांत जिला स्तरीय समिति 31 दिसम्बर खेल और युवा कल्याण भोपाल को उपलब्ध करायेंगे।
आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिस वित्तीय वर्ष का पुरस्कार दिया जाना है उस वित्तीय वर्ष की 31 मार्च की अविध में उसने 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा 29 वर्ष से कम होनी चाहिए। संबंधित सेवाएं आवेदक ने जिस वित्तीय वर्ष के लिए प्राप्त की है। तथा आगामी 2 वर्षो में भी उस क्षेत्र में सेवाएं जारी रखने की संभावनाएं हो। पुरस्कार के लिए चयनित युवाओं को पदक, प्रमाण पत्र, शाल एवं 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!