किताबी ज्ञान बनाता है अहंकारी, लेकिन शास्त्रों का ज्ञान मनुष्य को सहजता की ओर बढ़ाता है

इंदौर, । ज्ञान से भी ज्यादा जरूरी है समझ। पुस्तक से मिले ज्ञान से अभिमान हो जाता है, लेकिन शास्त्रों से प्राप्त ज्ञान व्यक्ति को सहज और सरल बनाता है। अभिमान को ज्यादा दिनों तक ओढ़े रहना संभव नहीं है। पुष्प की सुगंध तब तक रहेगी, जब तक उसमें चेतना है। पुष्प की गंध दिखाई नहीं देती। ज्ञान से ही हम पुष्प की सुगंध की अनुभूति कर सकते हैं। पुष्प से इत्र प्राप्त करने की एक निश्चित प्रक्रिया होती है, उसी तरह ज्ञान भी एक प्रक्रिया के तहत मनुष्य को सहजता की ओर ले जाता है। वेदांत का दर्शन और मंथन मनुष्य को जीवन के सदमार्ग पर आगे बढ़ाने का काम करता है।
जगदगुरू शंकराचार्य, भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ ने आज सायं बिजासन रोड स्थित अखंडधाम आश्रम पर चल रहे 55वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन में उक्त दिव्य विचार व्यक्त किए। संत सम्मेलन में आज सदगुरु अण्णा महाराज, युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरि, मुंबई से आए महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद, रतलाम के महाहमंडलेश्वर स्वामी स्वरूपानंद एवं देवस्वरूपानंद, वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश्वरानंद, आष्टा की साध्वी कृष्णादेवी, सारंगपुर की साध्वी अर्चना दुबे, स्वामी नारायणानंद, स्वामी लोचनदास सहित अनेक संतों ने आज संत सम्मेलन में अपने प्रेरक विचार रखे। प्रारंभ में आयोजन समिति की ओर से आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप के सानिध्य में अध्यक्ष हरि अग्रवाल, संयोजक निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, महासचिव सचिन सांखला, आदि ने सभी संतों एवं अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन स्वामी नारायणानंद एवं हरि अग्रवाल ने किया।
विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मान – संत सम्मेलन के आयोजन में हर वर्ष सहयोग देने वाले समाजसेवी विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, जगदीश बाबाश्री एवं बालकृष्ण छावछरिया का पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के आतिथ्य एवं आश्रम के महांमडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी आज संत सम्मेलन में आए तो जगदगुरु शंकराचार्य एवं युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरी के सानिध्य में अध्यक्ष हरि अग्रवाल, सचिन सांखला, भावेश दवे, ठा. विजयसिंह परिहार, मोहनलाल सोनी, दीपक चाचर आदि ने उनका सम्मान किया। भाजपा नेता गोलू शुक्ला, एवं पार्षद निरंजनसिंह चौहान गुड्डू भी उपस्थित थे।