बड़वानी

विद्यार्थियों को बांटे फार्म 6 और दी मतदाता बनने की जानकारी

बड़वानी
शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज महाविद्यालय के ऐसे विद्यार्थिर्यों को चिह्नित करने का अभियान चलाया गया, जो 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई या 1 अक्टूबर 2023 को अठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। कलेक्टोरेट के श्री संतोष जोशी, कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया, कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने इन विद्यार्थियों को मतदाता बनने की प्रक्रिया समझाई। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से मतदाता बना जा सकता है। उन्हें बताया कि फार्म 6 भरकर और उसके साथ जन्म तारीख एवं निवास के प्रमाण के दस्तावेज संलग्न करके आसानी से मतदाता सूची में नाम लिखवाया जा सकता है। दिव्यांग युवाओं के लिए आवश्यक है कि वे दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र भी साथ में लगाएं। अनेक विद्यार्थियों को फार्म वितरीत किये गये। इस कार्य में डॉ. बलराम बघेल, प्रो. नारायण रैकवार, प्रो. अनिता खांडे, डॉ. अंतिम बाला जायसवाल, तुषार गोले, सुभाष चौहान, पूनम कुशवाह, स्वाति यादव, खुशी अग्रवाल, सुरेश कनेश, सुनील मेहरा, प्रदीप ओहरिया और कन्हैया फूलमाली ने सहयोग किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!