स्कूल के फेयरवेल सेरेमनी में शिवनारायण चौहान को `मिस्टर प्रेस्टीज’, सिया खरे `मिस प्रेस्टीज’ चुना

इंदौर। प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल सेरेमनी का आयोजन किया गया l कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं ने गीत व नृत्य द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी एवं सभी विद्यार्थियों को टाइटल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l स्कुल के प्राचार्य डॉ.प्रकाश चौधरी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में छात्रों की बौद्धिक कुशलता, व्यक्तित्व एवं रैंप वॉक के माध्यम से शिवनारायण चौहान को मिस्टर प्रेस्टीज,सिया खरे को मिस प्रेस्टीज, कृष गोपलानी को मिस्टर फेअरवेल, वानिषा मंडलोई को मिस फेअरवेल के खिताब से नवाज़ा गया l चयनित छात्र – छात्राओं को सैश व क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे l. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश चौधरी, उप प्राचार्या पल्लवी सुखटणकर, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर डॉ.शीना अब्राहम द्वारा मां सरस्वती की पूजा – अर्चना व दीप प्रज्वलित कर की गईl