विधानसभा बड़वानी की विकास यात्रा में दूरस्थ ग्रामों में पहुंचे केबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर

बड़वानी
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल सोमवार को जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड पाटी के ग्राम चेरवी, गोलगांव, मेढ़कीमाल, बोरकुण्ड, लेखड़ा, सिरसपानी, सागबारा, सेमलेट, खेरवानी, जिवानी, भादल, करी, कोटबांधनी, धजारा, तुवरखेड़ा की विकास यात्रा में शामिल हुए।
इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण कर, ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय योजनाआंे की जानकारी के लिए विकास यात्राएं ग्रामों में निकाली जा रही है। पात्र व्यक्तियांे को शासन की योजनाआंे का लाभ देकर हितलाभांे का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्राम चेरवी एवं सेमलेट में स्टाप डेम एवं चैपाल निर्माण का भूमि पूजन, ग्राम भादल में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही स्कूल एवं आंगनवाड़ी का निरीक्षण, नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।
इस दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को पेसा एक्ट कानून की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से यह जाना कि उनके ग्राम में ग्रामसभा गठन, ग्रामसभा के सभापति का चयन एवं ग्रामसभा के खाते खुले है या नही । इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि पेसा एक्ट के तहत ग्राम के जल, जंगल, जमीन के क्रियान्वयन का पहला अधिकार ग्रामवासियों का है। ग्राम में कोई रेत खदान हो या मछली पालन हो या वनोपज का संग्रहण हो इसके लिए पहले ग्रामवासी पात्र है। अगर ग्रामवासी उक्त कार्य नही करते है तो अन्य कोई बाहर का व्यक्ति ग्राम में कार्य कर सकता है।