प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित।*
इंदौर। शहर मे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमो का आयोजन हुआ था, कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं कानून व्यवस्था बनाने रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति मे पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह पलासिया चौराहा इंदौर पर रखा गया था। इस दौरान अति पुलिस आयुक्त नगरीय (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री मनीष कपूरिया, अति पुलिस आयुक्त नगरीय (क्राइम) इंदौर श्री राजेश हिंगणकर, अति पुलिस आयुक्त नगरीय (यातायात) इंदौर श्री महेशचंद्र जैन, पुलिस उपायुक्त नगरीय इंदौर, अति पुलिस उपायुक्त नगरीय इंदौर सहित इंदौर शहर के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचरियो को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्रार्यक्रम के अवसर पर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचरियो को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर न होकर अंतराष्ट्रीय स्तर का आयोजन था, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था एवं उसका सफल संचालन एक बडी चुनौती थी, जिस पर पूरे देश व विश्व की निगाहे थी।
पुलिस कमिश्नर द्वारा इन आयोजनों के दौरान शहर कानून व्यवस्था बनाये रखने उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था करने एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शहर के पुलिसकर्मियों एवं प्रदेश के अन्य जिलो से आये पुलिस बल के कार्यो की सराहना करते हुए बधाई देकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये है तथा अन्य जिलो से आये पुलिस बल के प्रशस्ति पत्र संबंधित जिलो मे भेजे गये है।
कार्यक्रम के दौरान बताया कि सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा, दो देशों के राष्ट्रप्रमुख की सुरक्षा महत्वपूर्ण थी तथा इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखना एक बडी चुनौती थी जिसे बखूबी निर्वहन किया गया।
प्रवासी सम्मेलन के दौरान आये कई देशो के प्रवासियों द्वारा इंदौर पुलिस द्वारा किये गये नवाचार मुक बधिर हेल्पलाईन से काफी प्रभावित होकर सराहना की व अन्य देशो मे भी खासकर मॉरिसस, मलेशिया मे इस हेल्पलाईन को शुरुवात करने की बात कही। इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मे एवं कानुन व्यवस्था को बनाये रखने वाली पुलिस टीमों को बधाई दी व आने वाले दिनों मे आने वाली चुनौतियो मे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा पुलिस आयुक्त महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऐसा अवसर जिसमे एक ही जगह पर एक साथ माननीय राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री महोदय, विभिन्न देशो के राष्ट्राध्यक्ष, विदेश मंत्री और पूरे देश व विश्व की निगाहे इस कार्यक्रम पर थी, जिसे सफल बनाने मे इंदौर पुलिस, पुलिस विभाग की अन्य ईकाईया, अन्य जिलो के पुलिस बल द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह कार्यक्रम तभी सफल हो पाया जब उत्कृष्ट मार्गदर्शन व उत्कृष्ठ कार्ययोजना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया। इस उत्कृष्ट मार्गदर्शन व उत्कृष्ठ कार्ययोजना के पुलिस आयुक्त महोदय का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।