डॉ. राहुल फटिंग ने कलेक्टर बड़वानी का कार्यभार संभाला
बडवानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
बड़वानी कलेक्टर का पदभार डॉ. राहुल फटिंग ने 30 जनवरी 2023 को ग्रहण कर लिया था। 02 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में डॉ. राहुल फटिंग ने कार्यभार संभाला। कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एमबीबीएस डॉक्टर है, साथ ही 2011 बैच के आईपीएस एवं 2012 बैच के आईएएस है। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग सहायक कलेक्टर रीवा, एसडीएम अमरकंटक, जिला पंचायत सीईओ श्योपुर कला, अपर कलेक्टर जबलपुर, खनिज निगम में कार्यपालक संचालक, मनरेगा में अतिरिक्त आयुक्त तथा 01 मई 2020 से कलेक्टर सिवनी में पदस्थ रहे।
कार्यभार संभालने के साथ ही नवागत कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की । साथ ही कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने कलेक्टर कार्यालय बड़वानी का निरीक्षण भी किया।