बडवानी व सेंधवा नगरपालिका सहित 5 नगर परिषदों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन व प्रथम सम्मेलन 8 फरवरी को
खेतिया-बडवानी। राजेश नाहर की रिपोर्ट।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बडवानी जिले की दो नगरपालिका बडवानी और सेंधवा सहित 5 नगर परिषद् अंजड, राजपुर, पानसेमल, खेतिया, पलसूद के आम निर्वाचन के बाद अब नवगठित नगरीय निकायों के पार्षद पद के निर्वाचित प्रत्याशियों का प्रथम सम्मेलन आयोजित करने तथा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न किया जाना है। म.प्र. शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व अधिनियमों को अपास्त करते हुए संशोधित अधिनियम की प्रति संलग्न म.प्र. राजपत्र ( असाधारण) दिनांक 19 जुलाई 2022 प्रकाशित राजपत्र, म.प्र. नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा 45 के अधीन 2 नगरपालिका परिषद् एवं 5 नगर परिषदों के प्रथम सम्मेलन हेतु निर्वाचित प्रत्याशियों का प्रथम सम्मेलन राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाशन के 15 दिवस के अंदर 07 नगरीय निकायों में प्रथम सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसको लेकर कलेक्टर बडवानी ने निर्वाचित प्रत्याशियों का प्रथम सम्मेलन आयोजित करने तथा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी 8 फरवरी को निर्वाचित प्रत्याशियों का प्रथम सम्मेलन आयोजित करने तथा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे।