बिजली कंपनी में प्रबंध निदेशक की मौजूदगी में विदाई समारोह

सरलता और कर्तव्यनिष्ठा ही सफलता का मूलमंत्र
इंदौर। कर्मचारियों, अधिकारियों की शासकीय सेवा के कार्यकाल में सफलता उनकी सरलता, तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा से ही तय होती है। बिजली कंपनी के सिविल सकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों में यह विशेषता प्रेरणादेती है।
ये विचार हैं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के। वे मंगलवार की शाम पोलोग्राउंड नवीन सभागार में सिविल संकाय के मुख्य अभियंता श्री ओएल बामनिया और सहायक अभियंता श्री प्रवीण एरंडे की सेवानिवृत्त के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल मैदान, कंपनी के कार्यालयों के नवीन भवन, भंडार गृह, बगीचे, रोड, ग्रिड के कार्यों के साथ ही निर्माणाधीन बहुमंजिला आवास भवन के लिए श्री बामनिया ने टीम के साथ काफी प्रयास किए। आयोजन में मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, श्री बामनिया, श्री एरंडे ने भी विचार व्यक्त किए। बिजली कंपनी में दशकों तक सेवाएं देने वाले दोनों ही सेवानिवृत्त अभियंताओं को शाल, श्रीफल भेंट किए गए। वरिष्ठ अधिकारीगण श्री गिरीश व्यास, श्री तरूण उपाध्याय, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री हिमांशु दुबे के साथ ही आयोजन में बिजली कंपनी मुख्यालय सहित विभिन्न जिलों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।