जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पीएम परिवार के 181 बंधुओं की तीर्थ यात्रा संपन्न
इंदौर, । जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप, पीएम परिवार की ओर से जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी, लछवाड़, पावापुरी, राजगृही सहित पंच तीर्थ यात्रा का आयोजन कर 181 समाजबंधुओं को 20 तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली के दर्शन के साथ ही चार तीर्थंकरों के जन्म कल्याणक एवं सनातन धर्म की ऐतिहासिक नगरी बनारस में गंगा आरती के दर्शन भी कराए गए। दस दिवसीय इस यात्रा में अधिकांश ऐसे यात्री शामिल हुए जो इसके पूर्व कभी इन तीर्थ स्थलों के दर्शन नहीं कर सके थे।
पी. एम. परिवार के प्रचार सचिव स्वप्निल संचेती ने बताया कि यात्रा को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से ट्रेन, बस एवं अन्य सुविधाओं के साथ भोजन की व्यवस्था भी इंदौर से ही कर ली गई थी। सभी श्रद्धालुओं के लिए यात्रा के शुभारंभ पर मेहंदी एवं यात्रा के दौरान संघ पूजा, भक्ति एवं सामूहिक पूजा के साथ मनोरंजक गेम्स के आयोजन भी किए गए। यात्रा का मार्गदर्शन आशीष –संगीता धारीवाल, कमलेश-रीता सामोता, राहुल-कविता गिरिया ने किया। यात्रा इतनी सार्थक एवं प्रभावी रही कि अब फिर से दूसरी यात्रा के लिए समाजबंधुओं के आग्रह मिलने लगे हैं।