मध्य प्रदेश राज्य शासन के मंत्री परिषद से मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना को प्रशासन की स्वीकृति
मध्य प्रदेश राज्य शासन के मंत्री परिषद से मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना को प्रशासन की स्वीकृति
मध्यप्रदेश राज्य शासन के मंत्री परिषद से मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना को प्रशासकीय स्वीकृति तथा व्यय हेतु बजट की व्यवस्था पूरी हो चुकी है बुरहानपुर सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अजय शक्ति भटनागर द्वारा जानकारी देते हुए कहाा कि वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए, लक्ष्यों का आवंटन प्राप्त हो गया है ,अतः इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित हैं मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना में निम्न कार्यक्रम सम्मिलित हैं — 1 ग्रामीण तालाबों में मछली बीज संवर्धन /उत्पादन
2 ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन
3 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण 4 स्मार्टफिश पार्लर की स्थापना । आवेदन स्वीकृति अस्वीकृति के अधिकार योजना कार्यक्रम के पैरामीटर की पूर्ति और पहले आओ पहले पाओ पर आधारित रहेंगे।