विद्याधाम में नौका विहार पर निकली मां पराम्बा
इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर 28वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तों का तांता लगा रहा। आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन अधिष्ठाता स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ के श्री विग्रह प्रकटोत्सव पर 51 विद्वान आचार्यों ने महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में गो दुग्ध धारा, फलों के रस एवं गो घृत से पादुका पूजन, शोडषोपचार पूजन एवं अभिषेक के बाद सैकड़ों भक्तों ने आरती में भी भाग लिया। संध्या को मां पराम्बा भगवती के नौका विहार के दर्शन हेतु भक्तों का सैलाब बना रहा।
आश्रम परिवार के यदुनंदन माहेश्वरी, राम ऐरन एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि संध्या को मां पराम्बा भगवती के लघु विग्रह के साथ कमल पुष्प का नौका विहार देखने के लिए देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। मां की साक्षी में दीप मालिका भी सजाई गई। समूचा आश्रम एवं मंदिर परिसर आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा से आलोकित बना रहा। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने मां के विग्रह का पूजन कर नौका विहार दर्शन का शुभारंभ किया। नौका एवं मां के विग्रह का नयनाभिराम श्रृंगार पूरे समय आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस अवसर पर मां भगवती का मयूर पंखों से मनोहारी श्रृंगार भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा।