मुख्य खबरे

बुरहानुपर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 3 से 9 फरवरी तक श्री शिव महापुराण कथा करेंगे, शिव महापुराण कथा की व्यवस्थाएं ले रही है मूर्तरूप

बुरहानपुर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर) आगामी 3 से 9 फरवरी 2023 तक बुरहानपुर में श्री शिव महापुराण कथा करंेगे। जिले की जनता, संत, महात्माओं, अध्यात्म में रूचि रखने वाले गुणीजनों एवं माता-बहनों की प्रबल ईच्छानुसार यह कथा आयोजित हो रही है। इस दिव्य आयोजन को लेकर तैयारियां मूर्तरूप ले रही है। कथा को सुव्यवस्थित बनाने हेतु सभी वर्ग और समाजोें की सहभागिता से 50 से अधिक समितियों का गठन किया गया। आयोजन पूर्व इन सभी समिति सदस्यों की स्व प्रेरित कार्यपद्धति से कार्यक्रम की सफलता स्वमैयव सुनिश्चित होती जा रही है। कथा हेतु मंच बुरहानपुर में होगा किन्तु यह कथा ग्लोबल है, जहां से देश व दुनिया श्रवण करेंगी।
यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कथा संयोजक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने दी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रकृति की पूजा और संसार के समस्त प्राणी जगत के प्रति स्नेह के व्यवहार का भाव ही भगवान शिवजी की आराधना है। शिव परिवार को इस विश्व में निहित प्रत्येक जीव-जंतु एवं धरती के समस्त गोचर-अगोचर पदार्थांे से असीम प्रेम है। भगवान भोलेनाथ अत्यंत सरल तथा सभी के आराध्य देव है। श्री शिव महापुराण में सांसारिक जीवन की दैनंदिनी समस्याओं का विभिन्न पूजा-पद्धतियों तथा अनुष्ठानों से निदान एवं शिव जी की आख्यान कथा व्यास पंडित प्रदीप जी मिश्रा के श्रीमुख से हमें ब्रघ्नपुर की पुण्य भूमि से सुनने मिलेगा। हमारे नगर का वैदिक और सनातन काल से गहन संबंध रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जहां सब साथ हो, सब एकात्म हो, सब समरस हो वहीं भोलेनाथ अपनी कृपा बरसाते हैं। देवों के देव महादेव, भोले बाबा-भगवान शंकर सनातन संस्कृति में व्याप्त समरसता को कैसा सुंदर प्रतिपादित करते है। शिवजी की बारात अर्थात सम्पूर्ण प्राणी जगत।
प्रेसवार्ता में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, ज्ञानेश्वर मोरे, प्रभाकर चौधरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, रवि पोद्दार, अमित मिश्रा, दीपक अग्रवाल, बलराज नावानी, मुकेश शाह, राजू शिवहरे, धनराज महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, दिनकर महाजन, श्रीमती किरण रायकवार एवं वैभव महाजन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्री शिव महापुराण कथा समिति अध्यक्ष माधवबिहारी अग्रवाल ने कहा कि बुरहानपुर जिले तथा आसपास के क्षेत्रों से श्री शिवमहापुराण कथा में लाखों शिव भक्तों की कथा स्थल पर उपस्थिति का अनुमान है। लगातार 7 दिवस हेतु अन्य-अन्य स्थानों से आगंतुक और पंडाल मंे निवासरत् भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी आयोजन समिति करने जा रही है।
प्रशासनिक प्रमुख अतुल पटेल ने कहा कि श्री शिवमहापुराण कथा हेतु ब्रघ्नपुर (बुरहानपुर) में श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन के लिए समिति बनाई गई। जिसके लिए संपूर्ण जिले से सामाजिक समरसता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त समाजों और प्रत्येक वर्ग से महिला-पुरूषों को साथ जोड़कर इस दिव्य और भव्य आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है।

कथा परिसर का नाम होगा समरसता सुमंगलम् परिसर
समिति के प्रचार-प्रसार प्रमुख ईश्वर चौहान एवं जनजागरण प्रमुख सुभाष चौहान ने कहा कि वैदिक काल से ही सामाजिक समरसता सनातन की शक्ति रही है। श्री शिव महापुराण कथा समिति द्वारा गहन विचार-विमर्श के बाद कथा परिसर का नाम बहुउद्देशीय विचारों को परिपूर्ण करने हेतु समाज में एकात्मता एवं समरसता के भाव को सशक्त करने के लक्ष्य को दृष्टिगोचर रखते हुए कथा परिसर का नाम ‘‘समरसता सुमंगलम् परिसर‘‘ निर्धारित किया गया है। पंचमहाभूत-जल, पृथ्वी, अग्नि, वायु, तथा आकाश के प्रति हमारे सद व्यवहार से ही सभी का मंगल संभव है। इसी के परिणाम स्वरूप भूतकावन भगवान शंकर प्रसन्न हो प्राणी मात्र का कल्याण करेंगे। इसी प्रकार कथा परिसर में प्रवेश हेतु 6 प्रवेश द्वार बनाए गए है। इन प्रवेश द्वारों को जल एवं प्रकृति के प्रति आत्मीय भाव रखते हुए स्थानीय नदियों जैसे ताप्ती, मोहना, अमरावती, काजनी, उतावली एवं अन्य नदियों के नाम से जाना जाएगा।
6 स्थानों पर रहेंगी पार्किंग व्यवस्था
श्री शिव महापुराण कथा समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष किशोर पाटिल एवं उपाध्यक्ष निर्मल लाठ ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा समिति अध्यक्ष माधव बिहारी अग्रवाल ने कहा कि श्री शिव महापुराण कथा में चारों ओर से आने वाले भक्तों के सुविधा हेतु कथा स्थल के समीप 6 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। शाहपुर, खकनार एवं शिकारपुरा क्षेत्र से आने वाले शिव भक्तों के लिए शिकारपुरा थाने के सामने से होते हुए छोटी रेणुका माता मंदिर के समीप पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार ईच्छापुर एवं इस क्षेत्र से महाराष्ट्र से आने वाले भक्तों को हतनूर पुलिया से आने का आग्रह किया गया है, इनके लिए पार्किंग की व्यवस्था हेलीपेड के सामने पार्किंग व्यवस्था की गई है। वहीं बहादरपुर, लोनी एवं रावेर महाराष्ट्र तथा इंदिरा कॉलोनी व लालबाग क्षेत्र से आने वाले भक्तों के लिए मंगल मिलाप परिसर के बाजु से सन सिटी में पार्किंग व्यवस्था की गई है। शहर से पैदल आने वालें शिव भक्तों के लिए निमाड़ हॉस्पिटल एवं पार्किंग के बाजु से मार्ग से आने की विशेष व्यवस्था की गई है।
समिति के गिरीश शाह ने बताया कि अनेक शहरी बस्तियों, कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांव इस भोजन प्रसादी में अपने-अपने घरों से 30 से 50 रोटी बनाकर अपनी ही व्यवस्था से ‘‘मां अन्नपूर्णा प्रसादालय‘‘ तक पहुंचाएंगे। इसमें करीब 14-16 गांवों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजों द्वारा सेवा देने हेतु भक्तों के लिए गरम पानी मुहैया कराने तथा नाश्ता एवं स्वल्पाहार भक्तों को देने की बात भी कही गई है। इस प्रकार बुरहानपुर जिले का प्रत्येक परिवार इस कथा से जुड़कर अपना सहभाग दे सकेंगा।

बच्चों के मनोरंजन के लिए लगेंगे झुले एवं फूड झोन
समिति के सचिव कमलेश शाह ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा परिसर के बाहर रेणुका माता मंदिर स्थित दशहरा मैदान पर बच्चों के मनोरंजन हेतु झुले एवं खिलौने की दुकानों सहित 200 से अधिक अन्य दुकानें लग रही है। यहां फूड झोन भी लगाए जाएंगे। वहीं धार्मिंक एवं साहित्य की दुकाने भी कथा परिसर के समीप लगेंगी।
सहायता केन्द्र एवं चिकित्सा हेतु विशेष व्यवस्था
श्री शिव महापुरण कथा समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश श्रॉफ एवं महासचिव डॉ.सुबोध बोरले ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा के दौरान आपदा-विपदा प्रबंधन हेतु विशेष व्यवस्था की जा रही है। सभी आने वाले प्रवेश द्वारों के समीप पूछताछ सहायता केन्द्र तथा चिकित्सा व्यवस्था 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहेंगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों एवं वाकी-टॉकी के माध्यम से व्यवस्थाएं सुचारू बनाई जाएगी। वहीं बाहर से आने वालें भक्तों के लिए विभिन्न धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है। कथा परिसर में पूज्य साधु, संत, महमंत, पुजारियों की बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। अनेक संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां ली गई है। व्यायाम शालाओं, नवदुर्गा उत्सव समितियों, श्री गणेशोत्सव समितियों के सदस्यों द्वारा आने वाले प्रत्येक भक्त को चंदन तिलक लगाया जाएगा।
गांव-गांव और गली-गली निकली भक्ति फेरियां
समिति के गजानन महाजन ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी की ब्रघ्नपुर में श्री शिवमहापुराण कथा के प्रचार-प्रसार हेतु विगत 6 सप्ताह से बुरहानपुर जिले में ग्राम हो या शहरी क्षेत्र प्रत्येक भाग में लगभग 279 स्थानों पर ‘‘भक्ति फेरी‘‘ निकाली जा चुकी है।

30 जनवरी को निकलेगी भगवान भोले की बारात

समिति के भरत रावल ने बताया कि श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन के निमित्त 30 जनवरी सोमवार 2023 को परंपरा और आधुनिकता के संयोजन में भगवान भोले की बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। भगवान भोले की बारात गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर से प्रारंभ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गांे सिंधीपुरा गेट, बुधवारा चौराहा, ढोलीवाड़ा, सिटी कोतवाली, फव्वारा चौक, गांधी चौक, कमल तिराहा, तहसील कार्यालय, नेहरू चौक, मुख्य पोस्ट ऑफिस, डाकवाड़ी, राजपुरा चौराहा, पांडुमल चौराहा, बाई साहब की हवेली, शनि मंदिर, फव्वारा चौक होते हुए किला स्थित शिव मैदान पहुंचेंगी। घोड़े, बग्गी, बैंड-बाजे, डीजे, झांकी, त्रिशुल, डमरू, गदा, मंजीरा, आदिवासी ढोल, शिव जी, नंदी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। परंपरागत वेषभूषा में महिलाएं-पुरूष शामिल होंगे। भोले की बारात का स्थान-स्थान पर स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया जाएगा। भक्तों के लिए पेयजल, स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। तय मार्ग पर घरों के सामने रंगोली सजाई जाएगी। भोले की बारात में विभिन्न व्यायाम शालाओं के अखाड़ों के सदस्य, गणेश उत्सव समिति, नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य, सामाजिक क्षेत्रों के समस्त गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे।

पानी की बोतल एवं थैली साथ लेकर आने हेतु किया आग्रह
श्री शिव महापुराण कथा समिति ने कथा में आने वाले शिव भक्तों से आग्रह किया है कि अपने साथ घर से ही पानी की बोतल लेकर आएं। साथ ही चप्पल-जुते रखने हेतु घर से थैली लेकर आए। जिससे कथा परिसर में स्वच्छता बनी रहे और भक्तों को कोई असुविधा न हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!