इंदौर
विशेष बच्चों के लिए ‘लव यू जिंदगी’ के तहत महिला प्रकोष्ठ द्वारा सहायता राशि भेंट
इंदौर, । अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के महिला प्रकोष्ठ ने अपने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व इंदौर सोसायटी फॉर मेंटली चेलेंज्ड के विशेष बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान प्रकोष्ठ की सखियों ने सोसायटी की मदद के लिए 25 हजार रु. की सहायता राशि भी भेंट की और इतने ही मूल्य की सामग्री भी उपहार में देने की घोषणा की। इस मौके पर सोसायटी के हुक्माखेड़ी, गमलेवाली पुलिया के पास स्थित राहुल पंजवानी परिसर पर ध्वजारोहण का आयोजन समाजसेवी डॉ. पीयूष गांधी, प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल एवं भारत विकास परिषद के वैभव माहेश्वरी के आतिथ्यमें किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में प्रेम, संवेदना और आत्म संतुष्टि का भाव बनाए रखें।