शहनाई और वैदिक मंत्रों की मंगल ध्वनि से गूंजा दिव्य शक्ति पीठ, 24 बेटियों के विवाह संपन्न
इंदौर, । एमआर 10 मार्ग स्थित दिव्य शक्तिपीठ पर बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को 24 युगलों के सामूहिक विवाह का जश्न दिनभर चलता रहा। राज्य के विभिन्न जिलों से आए इन युगलों ने गोधूलि बेला में जैसे ही शक्तिपीठ की सीढ़ियों पर क्रमवार खड़े होकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई, समूचा परिसर शहनाई और बैंडबाजों की सुर लहरियों से गूंज उठा। इन युगलों ने जन्म जन्मांतर के रिश्तों के लिए 24 पंडितों के निर्देशन में वैदिक परंपरा से सात फेरे तो लिए ही, अठवां फेरा धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए भी लिया। सांसद शंकर लालवानी, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, समाजसेवी दिनेश मित्तल, नीति पुनीत अग्रवाल, राजेश बंसल एवं रामदास गोयल के आतिथ्य में इन युगलों को अनेकों उपहारों सहित विदाई दी गई।
शहर के समाजसेवी दम्पत्ति डॉ. दिव्या – सुनील गुप्ता अब तक 86 बेटियों के विवाह पिछले पांच वर्षों में संपन्न करा चुके हैं। सामूहिक विवह के बाद इन बेटियों की संख्या 110 पहुंच गई है। संस्था सेवा संकल्प की मेजबानी में गुप्ता दम्पत्ति के साथ समाजसेवी पवन सिंघानिया, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग भी इस महोत्सव में भागीदार बने। दिव्य शक्ति पीठ पर सुबह से ही मेहमानों के आगमन का क्रम शुरू हो गया था। गणेश पूजन, चाक-भात, साकड़ी राखी एवं अन्य परंपराओं के निर्वहन के सर्विस रोड पर दूल्हे-दुल्हनों की शोभायात्रा निकाली गई, ताकि यातायात व्यवस्था में किसी तरह की बाधा न पहुंचे। शोभायात्रा के बाद पूरे मार्ग की सफाई भी की गई। दूल्हे-दुल्हनों को सजने-संवरने के लिए शक्तिपीठ के पास की होटलों में सुसज्जित कमरे उपलब्ध कराए गए थे। शक्तिपीठ परिसर में भी नवयुगलों को टेंट से बने सुंदर कक्ष आवंटित कर दिए । मेहमानों के लिए चाय, नाश्ते, भोजन आदि के प्रबंध भी शक्तिपीठ परिसर में किए गए थे। कार्यक्रम के सहयोगी राजेश कुंजीलाल गोयल, रामदास गोयल मेंमदीवाले, अनिल अग्रवाल एवं दिनेश जिंदल ने बताया कि सभी युगलों को परंपरागत सात फेरों के अलावा आचार्य पं. संतोष शास्त्री के निर्देशन में आठवां फेरा धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए दिलवाया गया। सभी युगलों को अलमारी, पलंग, गादी-बिस्तर, मंगल सूत्र, पायजेब-बिछूड़ी, चुनरी बेस, दूल्हे के लिए सूट, कूकर, पंखे, ओवन एवं गृहस्थी में काम आने वाले चीजें उपहार में भेंट की गई। अनेक मेहमानों ने भी अपनी ओर से सभी युगलों को उपहार भेंट किए। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने भी इस मौके पर उपस्थित रहकर नवयुगलों को शुभाशीष प्रदान किए।