देश-विदेश

आबकारी विभाग द्वारा शुष्क दिवस पर की गई कार्रवाई

इंदौर. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशानुसार 26 जनवरी को शुष्क दिवस पर दो महत्वपूर्ण प्रकरण कायम किए गए। (1)आरोपी रोहित पिता शंकरलाल जाति तंवर उम्र 19 वर्ष निवासी संत नगर इन्दौर के रिहायशी मकान से 16 पेटियों में 800 पाव मसाला मदिरा कुल 144 बल्क लीटर जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (2) के प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण गैर जमानती होने पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही श्रीमती प्रियंका शर्मा द्वारा की गयी। दूसरी कार्यवाही में आरोपी कृष्णा दामके पिता संतोष निवासी राहुल गांधी नगर गली नं 1 इन्दौर थाना भंवरकुआ से 08 पेटियो में देशी मदिरा प्लेन के 400पाव कुल 72 बल्क लीटर शराब जप्ती की गयी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्यवाही श्री भगवानदास अहरवार द्वारा की गयी।

    साथ ही वृत्त मालबा मिल ब के उप निरीक्षक श्री महेश पटेल द्वारा दो महत्वपूर्ण प्रकरणों की कार्यवाही में एक मोटरसाइकिल क़मांक एम पी 09 वी एम 8411 और देशी  मदिरा प्लेन की 1 पेटी ओर 1 पेटी बॉम्बे व्हिस्की 1 पेटी लेमाउंट बियर 24 कैन गोल्ड बर्ग बियर जप्त की गई। जिनका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 50 हजार 270 रूपये है। इसी अनुक्रम में कपिल सिलावट के मकान की तलाशी मे 22 पाव मसाला एवं 08 पाव प्लेन मदिरा जप्त की गयी। शांतिनगर स्थित भैरव बाबा मंदिर चौराहा पर करण ऊर्फ भंगार दहिया के कब्जे से 22 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त किया गया। कलाबाई पत्नि किशोर भील के यहां 12  पाव जप्त किए गए। अहिरखेडी में वृत बालदा उपनिरीक्षक द्वारा देशी मदिरा प्लेन के 40 पाव जप्त और व्दारकापुरी एवं घनश्याम दास नगर 22 पाव प्लेन एवं 18 पाव मसाला, वृत सांवेर में अधिकारी व्दारा गांव बधाना में 31 पाव प्लेन शराब जप्त किया जाकर धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम किए गए।  इसके अतिरिक्त कार्यवाही में श्री आर के निगम, बी के वर्मा, अवधेश पाण्डे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं उप निरीक्षक प्रियंका शर्मा, बी डी अहिरवार, महेश पटेल, राजेश तिवारी, सोनाली बेंजामिन, मनमोहन शर्मा, मीरा सिंह, अमर बघेल के द्वारा की गई। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक बाबूलाल, रवि कौशल, जगदीश पटेल, बालमुकुन्द गौड, बद्रीलाल जमरा और आरक्षक विपुल खरे, मुकेश रावत, अरविंद शर्मा, सतेज कोपरगांवकर, भगवान बिरला, उस्मान बेग, इन्दू ठाकुर, रुचिर धुर्वा, प्रमोद शेठे, निहाल सिंह बुन्देला, की भूमिका रही। आबकारी द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी है। जप्त की गई मदिरा ओर वाहनों की कुल कीमत लगभग 1 लाख 59 हजार रुपए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!