500 ग्राम वजनी 13 हथगोले सहित एक गिरफ्तार, एक फरार, पलसूद में अवैध बारूदी हाथ गोले धरपकड़ की बड़ी कार्यवाही
सेंधवा।
पलसूद पुलिस ने 25.01.2023 को सेंधवा तरफ से पलसूद की ओर आ रही कार क्र.एम.पी.09 डब्ल्यु.एल. 1530 को टोल प्लाजा पर रोककर एक आरोपी को पकडा था। इस मामले में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि
पलसुद टोल प्लाजा पर नाका बंदी कर उक्त कार को रोका चालक से नाम पुछते राहुल उर्फ ऋषभ पिता कल्याण शर्मा निवासी महाराज गली सेंधवा आर पास की सीट पर बैठा व्यक्ति मौका पाकर कार से निकल कर भाग गया । राहुल ने भागने वाले व्यक्ति का नाम राम शर्मा पिता शंकर शर्मा निवासी सेंधवा का होना बताया । राहुल शर्मा की कार की बारिकी से तलाशी लेते कार में रखे एक बाक्स में 13 नग बारूदी हाथ गोले जो सुतली से बंधे होकर प्रत्येक गोले का वजन लगभग 400 से 500 ग्राम पाया गया। जिनके सम्बंध में राहुल द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये। जो मौके पर हाथ गोले 13 नग व मारुति बलेनो कार जप्त कर उक्त विस्फोटक हाथ गोले बम खतरनाक होने से सुरक्षित थाना परिसर में रखे जाकर बी.डी.डी एस. टीम निमाड़ रेंज खरगोन को थाना पर बुलाया गया। टीम ने सभी हाथ गोला बमों को निष्क्रीय किया। जाँच रिपोर्ट प्राप्त की जाकर राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी राहुल उर्फ ऋषभ पिता कल्याण शर्मा निवासी महाराज गली सेंधवा व फरार आरोपी राम शर्मा पिता शंकर शर्मा निवासी सेंधवा के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरी.बी.आर.वर्मा थाना प्रभारी पलसूद, सउनि. महेंद्रसिंह चैहान ,सउनिरी ब्रजेश मिश्रा ,सउनिरी. पुरण मण्डलोई , आर निर्मल मण्डलोई की। उक्त टीम को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।