बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा ली गई

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में झण्डावंदन प्रदेश के पशुपालन, डेयरी, सामाजिक न्याय दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा कर परेड की सलामी ली गई है। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित इस समारोह केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया । समारोह के दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मीसा बंदी एवं शहीद के परिजनों को सम्मान शाल-श्रीफल से किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष सशस्त्र बल जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, विशेष सशस्त्र बल जिला पुलिस बल, जिला पुरूष बल पुरूष प्लाटून, जिला होमगार्ड बल, जिला फारेस्ट बल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किये गये । पशु पालन विभाग, जिला पंचायत, जनजातीय कार्य विभाग, आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास अभिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सर्व शिक्षा अभियान, कृषि विभाग, वन विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकिया भी निकाली गई ।
समारोह में प्रस्तुत किये गये सशस्त्र बल मार्च पास्ट हेतु प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल (पुलिस) को, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल को, तृतीय पुरस्कार जिला होमगार्ड बल को प्रदान किया गया । वहीं अशस्त्र बल में एनएसएस शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के दल को प्रथम पुरस्कार, जएूनसीसी नियर गल्र्स डिविजन उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी के दल को द्वितीय पुस्कार, एनसीसी सीनियर गल्र्स डिजिवजन शहीद भी नायम महाविद्यालय के दल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। विभागो द्वारा निकाली गई झांकियो में प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को, द्वितीय पुरस्कार किसान कल्याण एवं कृषि विभाग एवं तृतीय पुरस्कार पशु चिकित्सा विभाग तथा सांत्वना पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया गया।

इसी प्रकार संास्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी को प्रथम पुरस्कार, बाल जगत हायर सेकेण्डरी स्कूल को द्वितीय पुरस्कार, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी को तृतीय पुरस्कार तथा शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़वानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, तहसीलदार बड़वानी श्रीमती आशा परमार, तहसीलदार अंजड़ श्री भागीरथ वाखला, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय, तहसीलदार राजपुर श्री महेश सोलंकी, तहसीलदार ठीकरी डाॅ. मुन्ना अड़, तहसीलदार पाटी श्री यशपाल मुजाल्दे, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मुकेश मालवीय, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचएस मुवेल, अधीक्षक यंत्री श्री एसके सूर्यवंशी, उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री निलेशसिंह रघुवंशी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री केएन प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, सिविल सर्जन डाॅ. मनोज खन्ना, प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती भावना कुमरावत, सीडीपीओ पाटी श्री प्रकाश रंगशाही, खनिज निरीक्षण श्री शांतिलाल निनामा, एसडीओपी पुलिस सेंधवा श्री कमलसिंह चैहान, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री कुंदनसिंह मण्डलोई, थाना प्रभारी सेंधवा

श्री राजेश यादव, सिलावद श्री वीरबहादूरसिंह चैहान, सायबर सेल शाखा प्रभारी श्री रितेश खत्री, पुलिस विभाग के 27 कर्मियों को, आदिवासी विकास विभाग के 22 कर्मियों को, स्वास्थ्य विभाग के 18 कर्मियों को, पुश चिकित्सा विभाग के डाॅ. अमरसिंह बिलगांवे, डाॅ. साक्षी दुबे, डाॅ. महेन्द्र बघेल, एसडीएम कार्यालय बड़वानी के कर्मियों को, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 14 कर्मियों को, जिला शिक्षा केन्द्र के 4 कर्मियों को, महिला एवं बाल विकास विभाग के 22 कर्मियों को, भू-अभिलेख कार्यालय के 20 कर्मियों को, समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले 36 व्यक्तियों को, दिव्यांग खिलाड़ी श्री मनोज पटेल को, 8 उन्नतशील कृषको को, राजस्व विभाग के 23 कर्मियों को, आशाग्राम ट्रस्ट के श्री सचिन दुबे एवं श्री मनीष पाटीदार को, ग्रामीण आजीविका मिशन के 12 कर्मियों को तथा सिद्धाश्रम गैस ऐजेंसी के प्रंबधक को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया ।
वही कार्यक्रम के दौरान सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्टेंशन आत्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरयी सर्वोत्तम अंक प्राप्त कृषक पुरस्कार के तहत कृषक श्री कैलाश पिता भायला, श्री योगेन्द्र कुार पिता कन्हैयाराम, श्री ग्यारसीलाल पिता जंगल्या सेनानी, श्रीमती रजनी पति हरिओम कुमावत को 25-25 हजार रुपये की राशि जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के तहत वितरित की गई। साथ ही मांगीलाल अलावा आदिवासी मछुआ समूह को 20 हजार रुपये की राशि भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। उ
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
मुख्य समारोह में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराजसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव, जनपद पंचायत बड़वानी अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल, श्री कृष्णा गोले सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिक, पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।
सराहनीय रहा कार्यक्रम का संचालन

मुख्य समारोह कार्यक्रम का संचालन शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के व्याख्याता डाॅ. मधुसूदन चैबे एवं शिक्षक श्री अनिल जोशी द्वारा किया गया ।
इन स्थानो पर भी हुआ झण्डावंदन
मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्टरेट में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, न्यायालय भवन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी द्वारा झण्डावंदन किया गया । इसी प्रकार विभिन्न शासकीय कार्यालयो में झण्डावंदन जनप्रतिनिधियो संबंधित अधिकारियो द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो को श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए
नगर में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 7 बजे से ही हो गई थी। विजय स्तम्भ पर जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने 1857 स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियो को एवं शहीदो को श्रृद्धासुमन भी अर्पित किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!