ट्रक कटिंग गिरोह पकड़ाया:1,करोड़ के मोबाइल की करी थी कटिंग
मुख्य आरोपी सहित 06 आरोपी पकड़ाए
इंदौर ।क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात राज्य के सुरेंद्र नगर जिले में थाना लिमडी क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों के द्वारा ट्रक कटिंग कर 01 करोड़ से अधिक कीमत के ब्रांडेड कंपनी के महंगे मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी की वारदात को अंजाम दिया था,
क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना व तकनीकी जानकारी निकलकर गुजरात पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी (1).संतोष सिंह कंजर निवासी मखाबाद जिला शाजापुर, (2). शाजिद अंसारी निवासी चोक आजाद नगर इंदौर, (3). वकील अहमद नि आजाद नगर इंदौर, (4).पिंटू राठौर निवासी सिंगापुर टाउनशिप देवास नाका इंदौर,(5).जावेद निवासी देवास (6).अंसार अहमद निवासी श्रीनगर काकड़ इंदौर को पकड़ा।
आरोपियों के कब्जे से मिली मोबाइल के संबंध में पूछताछ करते आरोपी देवास कंजर गिरोह के होकर योजना बनाकर जिला सुरेंद्र नगर के थाना लिमडी क्षेत्र में ट्रक कटिंग कर 01 करोड़ से अधिक कीमत के 52 बॉक्स जिसमे ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल,टैबलेट आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करना व उक्त अपने साथी आरोपियों के माध्यम से बाजार में बेचने की योजना बनाना कबूला किया।
आरोपियों में जावेद और अंसार अहमद पहले भी देवास के कंजरो से माल सस्ते में खरीदने के अपराध में बंद हो चुका है एवं आदतन आरोपी अंसार अहमद जिला रतलाम का निगरानी बदमाश होकर उसके विरुद्ध 06 अपराध पहले से पंजीबद्ध है और कई साल की सजा एनडीपीएस एक्ट में काट चुका है उसके बाद इंदौर शहर में आकर रहने लगा था।आरोपियों के कब्जे से ब्रांडेड कंपनी जैसे Mi, apple, Lenovo, आईटेल आदि कंपनी के 263 मोबाइल व टैबलेट पकड़कर उक्त मशरूका को जप्त करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना जिला सुरेंद्र नगर (गुजरात) के द्वारा की जा रही है।