नैस्कॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गांधीनगर के वरिष्ठ निदेशक श्री अमित सलूजा आज इंदौर में
इंदौर: नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गांधीनगर के वरिष्ठ निदेशक अमित सलूजा, शुक्रवार को इंदौर आ रहे हैं.
श्री सलूजा इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम *डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ एमएसएमई मेन्यफेक्चरिंग संस्थानों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी कैसे बनायें* विषय पर शुक्रवार शाम 6.30 बजे इंदौर के जाल सभागार में ‘ व्याख्यान देंगे।
नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,भारत में सबसे बड़ा डीप टेक इनोवेशन इकोसिस्टम है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइजेज, स्टार्टअप्स, गवर्नमेंट, रिसर्च और एकेडेमिया आदि शामिल हैं,
NASCCOM CoE का मुख्य उद्देश्य वास्तविक दुनिया की विनिर्माण चुनौतियों को हल करने के लिए इंडस्ट्री 4.0 अपनाने में तेजी लाना है। इंडस्ट्री 4.0 अनेक लाभ प्रदान करता है, और NASSCOM CoE, जो केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और गुजरात सरकार के सहयोग से प्रायोजित है, मनुफैक्चरिंग उद्यमों, विशेष रूप से MSMEs, द्वारा इसे अधिक से अधिक अपनाने पर जोर दे रहा है।