बड़वानी; मताधिकार का सही उपयोग जनता तथा राष्ट्र दोनों के हित में होता है

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
आप किसको वोट देंगे? मैं तो उसी को वोट दूंगा जो इमानदार हो और जनता के लिए अच्छा कार्य करेगा। लालच में आकर या डरकर वोट नहीं देना चाहिए, बल्कि सोच-विचारकर मतदान करना चाहिए। थोड़ा सा लालच पांच दिन का सुख और पांच साल का दुःख दे सकता है और मताधिकार का सही उपयोग जनता तथा राष्ट्र दोनों के हित में होता है। हम सब वोट देंगे. ये डायलाग उस नुक्कड़ नाटक के है, जो शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा नगरीय निकायों के लिए 20 जनवरी को होने वाले चुनाव के सम्बन्ध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज किया गया। ज्ञात हो कि इन दिनों कॉलेज के युवाओं द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्त्व तथा प्राचार्य डॉ. एन एल गुप्ता के मार्गदर्शन में विभिन्न संस्थाओं में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं.
इन्होने की भूमिका
कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि इस नाटक में कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे, नमन मालवीय के साथ ही स्वाति यादव, सुरेश कनेश, पूनम कुशवाहा, प्रितेश, सुभाष चौहान, हिमांशी वर्मा, भोलाराम इस्के, योगिता राठोड़, नमन मालवीया, वर्षा मुजाल्दे, उमेश किराड़, सतीश अवस्या ने विभिन्न भूमिकाओं का निर्वाह किया। इस रोचक नाटक ने जहां दर्शकों को गुदगुदाया वहीं उन्हें सोचने के लिए तथा अपने मताधिकार का विवेकपूर्ण प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया. तीन सौ से अधिक दर्शकों ने इस नाटक का आनन्द लिया और इससे शिक्षा प्राप्त की। सहयोग वर्षा मालवीया, तुषार गोले, कोमल सोनगड़े, सलाउद्दीन शेख एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने सहयोग दिया।