बड़वानी शहर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में बड़वानी शहर में मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झण्डी दिखाकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए मतदाताओ को मतदाता जागरूकता का संदेश ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘‘ के नारों के माध्यम से कर रही थी।
रैली को संबोधित करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि हमे हमारी लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र के महायज्ञ में सभी मतदाताओं को अपनी आहूति देनी चाहिए। मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है।
मतदाताओं को मतदान की जानकारी देने के लिए वार्डो में किया जा रहा है ईवीएम का प्रदर्शन
नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान की जानकारी देने के लिए वार्डो में ईवीएम का प्रदर्शन कर जानकारी दी जा रही है। इस दौरान मतदाताओं से ईवीएम के माध्यम से नकली वोट भी डलवाये जा रहे है। मंगलवार को बड़वानी शहर के वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, 15 एवं 16 में मतदाता जागरूकता के तहत कर्मियों द्वारा ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदान की जानकारी दी गई।