बड़वानी
खेतिया में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन’

खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत परिषद खेतिया के निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार हुकुमसिंह निंगवाल के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने, अधिक से अधिक मतदान कराने के लक्ष्य को लेकर शहर के मुख्य मार्गाे से विभिन्न चौराहों से होकर एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में शामिल अधिक नगर पंचायत खेतिया के कर्मचारी,मंडी कर्मचारी राजस्व विभाग पुलिस विभाग शहर के शासकीय व निजी विद्यालयों के शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक भी उपस्थित रहे ।शहर के गांधी चौक ,बेरियर चौराहा, रविंद्र नाथ टैगोर चौराहे पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों सहित नागरिकों ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने के साथ-साथ लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करने की शपथ भी ली।