कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर खेतिया में बनाए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय खेतिया में नगर परिषद खेतिया के निर्वाचन हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने गणना कक्ष के संबंध में आवश्यक जानकारी सहायक रिटर्निग अधिकारी पानसेमल श्री जितेंद्र पटेल से जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने नगरी निकाय निर्वाचन के मद्देनजर खेतिया कन्या विद्यालय में बने मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। जिनमें नगर पंचायत परिषद खेतिया के वार्ड 1 के मतदान केंद्र क्रमांक 1 व 2 तथा वार्ड क्रमांक 2 के मतदान केंद्र क्रमांक 1 व 2 का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जितेंद्र पटेल से मतदान केंद्रों के संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम पानसेमल श्री जितेंद्र पटेल, जनपद पंचायत पानसेमल सीईओ श्री महेश पाटीदार सहित खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।