धरमपुरी; फार्म वापसी के बाद 15 वार्डों में 43 उमीदवार चुनावी मैदान में। निर्दलीय बिगाड़ सकते है पार्टियों का खेल
धरमपुरी से शाहिद पठान की रिपोर्ट।
नगर सरकार को लेकर होने वाले निकाय चुनाव में फार्म वापसी के बाद से ही अब मतदाताओं को लुभाने के काम शुरू हो गया है। नगर के 15 वार्डों में जहां कुल 86 अभ्यार्थियों ने फार्म जमा किए थे। जिनमे 43 फार्म वापसी होने पर अब 15 वार्डों में 43 उमीदवार चुनावी मैदान में है। अधिकतर वार्डाे में कांग्रेस-बीजेपी के अलावा निर्दलीय उमीदवार भी मैदान में है। निर्दलिय उम्मीदवार पार्टियों से टिकट न मिलने की नाराजगी के साथ चुनावी मैदान में उतरे है। माना जा रहा है कि इस बार 2 से 3 निर्दलीय उमीदवार राष्ट्रीय दलों के टारगेट को बिगाड़ सकते। वहीं अब मतदाता भी पुराने कार्याे से नाराज हो कर बदलाव की बात करते नजर आ रहे है। वार्ड क्रमांक 03 को हमेशा से कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है। इस वार्ड में इस बार कांग्रेस ने नाहिदा अकबर खान को अधिकृत किया है। वहीं भाजपा ने फरीदा जावेद खान पर दांव खेला है। दोनों के बीच एक निर्दलीय उमीदवार नाहिद नदीम खानदेशी भी मैदान में है। अब देखना ये है की, जनता वर्तमान में पार्षद रहे अकबर खान के कार्यांे से कितना खुश है या इस बार परिणाम कुछ और ही सामने आने वाले।