बड़वानी
सीए फाइनल परीक्षा में सेंधवा के मयंक को मिली सफलता

सेंधवा।
आईसीएआई की ओर से एक नवंबर, 2022 को सीए फाइनल की परीक्षा आयोजित की थी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 10 जनवरी, 2023 को सीए फाइनल रिजल्ट घोषित किया। जिसमे शहर के दिनेश गंज निवासी छात्र मयंक दिनेश शर्मा ने प्रथम प्रयास में सीए की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने सीए फाउंडेशन व इण्टर की परीक्षा भी प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की थी। उन्होंने बताया सीए काफी कठिन कोर्स है, परंतु उपयुक्त योजना बनाकर प्रतिदिन प्रयास करने से सफलता प्राप्त हुई। इस सफलता का श्रेय उन्होंने घर परिवार व परिजनों को दिया। इस अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गिरवर शर्मा, बद्री प्रसाद शर्मा, दामोदर शर्मा, शंकर शर्मा (बाबा) , दिनेश शर्मा व नगरपालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव व अन्य परिचित ने हर्ष व्यक्त किया है।