बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; बढ़ती हुई ठण्ड के मद्देनजर कलेक्टर ने किया स्कूलों का समय परिवर्तित
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शीतऋतु एवं बढ़ती हुई ठण्ड के मद्देनजर जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों का संचालन समय में परिवर्तन किया है। इस संबंध में उन्होने आदेश जारी किया है कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के समस्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा।
अतः समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा वीं तक कक्षाएं अन्य आदेश पर्यन्त प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे के मध्य संचालित होगी।