सेंधवा; लक्ष्य पूर्ति नहीं करने वाले सचिव ग्राम रोजगार सहायकों पर होगी अवैतनिक की कार्यवाही – जिला पंचायत सीईओ
सेंधवा।
जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सेंधवा सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम श्री अभिषेक सराफ उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में मनरेगा में लेबर बजट विरूद्व आपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में प्रगति कम पाये जाने पर ग्राम पंचायतों के सचिव ग्राम रोजगार सहायक को लक्ष्य पूर्ति नहीं किये जाने तक वेतन आहरण पर रोक लगाते हुये प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।
इनके विरुद्ध की गई कार्यवाही
बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायतों में लक्ष्य अनुरूप बहुत खराब प्रगति पाये जाने पर ग्राम पंचायत नवलपुरा, भामनिया, अंजनगांव, मेहतगांव, बोरली के सचिवो की 2 वेतन वृद्धि रोकने व जीआरएस की सेवा सेवा समाप्ति के निर्देश दिये । साथ ही लक्ष्य पूर्ति के लिये दिया 2 माह का समय दिया गया। यदि सचिव एवं जीआरएस द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में दो माह में लक्ष्य पूर्ति नहीं की जायेगी तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी । इस दौरान सीईओ ने निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं का ग्राम पंचायतों में बेहतर क्रियान्वयन होना आवश्यक है। अतः सचिव एवं जीआरएस अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को दे। शासकीय योजनाओं के निर्वहन मंे लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही की जायेगी। लारवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।