धर्म-ज्योतिष
विश्व जागृति मिशन, द्वारा सांस्कृतिक एवं गीत-संगीत कार्यक्रम
इंदौर ।आचार्यश्री सुधांषुजी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन,इंदौर मंडल द्वारा अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर दिनांक 01 जनवरी, 2023 (रविवार) को अपरान्ह 3.00 बजे से स्थानीय वीर वीरेन्द्र गार्डन, स्कीम नं. 71 (श्रीजी वाटिका के पास) इंदौर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नववर्ष अभिनंदन अंतर्गत सांस्कृतिक एवं गीत-संगीत कार्यक्रम रखा गया है ।
इस अवसर पर मिशन परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक मंत्रजाप एवं पाठ करते हुए देश एवं प्रदेश में खुशहाली एवं उन्नति के लिए सामुहिक प्रार्थना एवं महाआरती की जावेंगी, पश्चात में प्रसादी के साथ आयोजन सम्पन्न होगा ।