धार
धरमपुरी। 9.50 लाख की विधायक निधि से लगे सीमेंट कांक्रीट पेवर्स का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल लाल मेडा ने किया

धरमपुरी से शाहिद पठान की रिपोर्ट
रविवार को नपा प्रांगण में 9.50 लाख की विधायक निधि से लगे सीमेंट कांक्रीट पेवर्स का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल लाल मेडा द्वारा किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष शब्बीर पहलवान उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, विधायक प्रतिनिधि कैलाश दवाने, पार्षद अकबर खान, बाबु खान, पार्षद प्रतिनिधि संजय सोनी, नाना सेन, सुरेंद्र पटेल, अन्य जनप्रतिनिधी असलम जमींदार, अल्ताफ मेव, डॉक्टर जियाउल्हक, अशफाक मौलवी, ठेकेदार हाजी सिराज बाबा, सल्लू नेता, तबरेज मामा, मुश्ताक अली, मुसाहिद खान, इरफान मलिक, साबिर शेख भय्यु, शाहबाज खान एवं सीएमओ रामप्रसाद भावरे व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।