ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराये 10 आवेदकों के 08 लाख 74 हजार 537 रूपये, सकुशल रिफंड ।

ठग गैंग द्वारा संबंधित बैंक अधिकारी बनकर कॉल करके, करते थे आवेदकों के साथ ठगी ।
✓ठगो के द्वारा आवेदकों को Link भेजकर एवं OTP, credit card की जानकारी आदि के माध्यम से किया था ऑनलाइन फ्रॉड ।
✓क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा वर्ष 2023 में अभी तक Cyber Helpline के माध्यम प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर 03 करोड़ 45 लाख से अधिक रुपए सकुशल कराए गए है रिफंड ।
इंदौर – क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रॉड की राशि रिफंड कराई जा रही है।
इसी अनुक्रम में कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आर्टिफिशियल ज्वैलरी के व्यापारी आवेदक (1). अब्दुल्लाह निवासी इंदौर ने अपने DBS बैंक के क्रेडिट कार्ड पर पेनल्टी फीस से संबंधित जानकारी के लिए क्रेडिटकार्ड कीट पर दिए गए कस्टमर्स नंबर पर संपर्क करते बैंक अधिकारी के द्वारा लेट हुए ट्रांजेक्शन की पेनल्टी भरना ही पड़ेगी बताया और उसके थोड़ी देर बाद किसी अनजान नंबर से ठग व्यक्ति के द्वारा कॉल कर आवेदक को कहा की DBS बैंक से अधिकारी बात कर रहा हु क्रेडिट कार्ड की पेनल्टी नही भरने पड़ेगी आप एक इंश्योरेंस प्रोसेस बताते है और आवेदक को एक फर्जी लिंक भेजकर क्लिक करवाते हुए रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करवाकर आवेदक के क्रेडिटकार्ड से 3,29,600/– रू आहरित कर ऑनलाइन ठगी की गई उक्त शिकायत पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के ₹3,29,600/– सकुशल रिफंड कराएं।
(2).आवेदक तेजकुमार निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल करके आवेदक से कहा की DBS बैंक अधिकारी बात कर रहा हूं और ठग द्वारा कहा की आपको जो नया DBS बैंक क्रेडिटकार्ड मिला है उसका OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन कर एक्टिव करने हेतु कॉल किया गया है। आवेदक से उसके क्रेडिट कार्ड एवं बैंक OTP की जानकारी प्राप्त करके आवेदक के क्रेडिट कार्ड से कुल 91,620/– रू आहरित कर ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 91,620/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(3).आवेदक प्रदीप निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति द्वारा Axis बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर कॉल किया और आवेदक को Axis बैंक के क्रेडिटकार्ड पर रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने का ऑफर्स का लाभ लेने के संबंध में झूठ बोलकर, आवेदक की बैंकिंग जानकारी प्राप्त करते हुए, आवेदक के क्रेडिटकार्ड से कुल 1,34,999/– रू आहरित करते हुए ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 1,34,999/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(4).आवेदक यशवंत निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति द्वारा ICICI बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर कॉल किया और आवेदक को ICICI बैंक के क्रेडिटकार्ड पर गिफ्ट वाउचर का ऑफर्स का लाभ लेने के संबंध में झूठ बोलकर, फर्जी Link भेजकर आवेदक की बैंकिंग जानकारी प्राप्त करते हुए, आवेदक के क्रेडिटकार्ड से कुल 40,000/– रू आहरित करते हुए ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 40,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(5).केटरिंग का कार्य करने वाला आवेदक दिनेश को ठग व्यक्ति द्वारा SBI बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर कॉल किया और आवेदक को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा चार्जेस के नुकसान बताकर, बंद करने की प्रोसेस बताते हुए, आवेदक बैंक OTP जानकारी प्राप्त करके, आवेदक के क्रेडिटकार्ड से कुल 54,000/– रू आहरित करते हुए ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 54,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(6).आवेदक अनिल निवासी इंदौर जो फार्मा कंपनी में जॉब करते है, के द्वारा RBL bank के credit card चार्जेस जानने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसने स्वयं को RBL बैंक का अधिकारी बताकर झूठे विश्वास में लेकर, आवेदक को फर्जी लिंक भेजते हुए आवेदक के क्रेडिटकार्ड खाते की जानकारी प्राप्त करके, आवेदक के क्रेडिटकार्ड से कुल 19,254/– रू आहरित करते हुए ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 19,254/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(7). फार्मा कंपनी में सेल्स मैनेजर आवेदक सुरेंद्र निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति द्वारा ICICI बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर कॉल किया और आवेदक को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा चार्जेस के नुकसान बताकर, बंद करने की प्रोसेस बताते हुए, आवेदक को फर्जी Link भेजकर बैंक जानकारी प्राप्त करके, आवेदक के क्रेडिटकार्ड से कुल 38,677/– रू आहरित करते हुए ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 38,677/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(8). प्राइवेट कंपनी में अकाउंटिंग का जॉब करने वाले आवेदक अभिनंदन निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल करके आवेदक से कहा की DBS बैंक अधिकारी बात कर रहा हूं और ठग द्वारा क्रेडिटकार्ड के नुकसान बताकर उसे बंद करने की प्रोसेस को झूठ बोलकर आवेदक से OTP की जानकारी प्राप्त करके आवेदक के क्रेडिट कार्ड से कुल 34,139/– रू आहरित कर ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 34,139/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(9).घरों में जाकर नल फिटिंग करने कार्य करने वाले आवेदक गिरधारी निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल करके आवेदक से कहा की indusind बैंक अधिकारी बात कर रहा हूं और ठग द्वारा कहा की आपको जो नया indusind बैंक क्रेडिटकार्ड मिला है उसका OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन कर एक्टिव करने हेतु कॉल किया गया है। आवेदक से उसके क्रेडिट कार्ड एवं बैंक OTP की जानकारी प्राप्त करके आवेदक के क्रेडिट कार्ड से कुल 1,07,248/– रू आहरित कर ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 1,07,248/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(10).बैंक में जॉब करने वाले अधिकारी आवेदक अभिषेक निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति द्वारा ICICI बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर कॉल किया और आवेदक को ICICI बैंक के क्रेडिटकार्ड की लिमिट बढ़ाने का झूठ बोलकर, आवेदक की बैंकिंग जानकारी प्राप्त करते हुए, आवेदक के क्रेडिटकार्ड से कुल 25,000/– रू आहरित करते हुए ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 25,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
👉 आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताने पर कभी भी भरोसा न करे, विश्वसनीयता की पूर्णरूप से जांच किए बिना कभी भी अपनी निजी एवं बैंकिंग संबंधित जानकारी किसी को न देवें अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हो और इस तरह के फ्रॉड होने पर अपने नजीदीकी थाने एवं क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन न. 7049124445 पर सूचित करें।