इंदौर

प्रतिभाएं अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा के केन्द्र, समाज और राष्ट्र के लिए भी गौरव का विषय – राकेश गुप्ता

अग्रसेन महासभा के 36वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस आयुक्त का प्रेरक उदबोधन

इंदौर। आज के युवा कहीं न कहीं या तो एकांकीपन के शिकार हैं या किसी न किसी कारण से अवसाद ग्रस्त बने हुए हैं। फलस्वरूप सम्पूर्ण व्यक्तितत्व निर्माण के लिए उन्हें कहीं ज्यादा संघर्ष करना होता है। जिन प्रतिभाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रावीण्यता प्राप्त की है, निश्चित ही वे अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा के केन्द्र हैं औऱ समाज एवं राष्ट्र के लिए भी गौरव का विषय है। प्रतिभाएं किसी समाज या वर्ग विशेष की नहीं, समूचे राष्ट्र की धरोहर होती हैं।
ये प्रेरक विचार हैं इंदौर रेंज के पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता के, जो उन्होंने रविवार रात बायपास भंडारी रिसोर्ट पर स्थित अग्रसेन महासभा के 36वें स्थापना दिवस पर आयोजित समाजसेवी बंधुओं, खेल प्रतिभाओं, महासभा के पूर्व अध्यक्षों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में व्यक्त किए। पूर्व अध्यक्षों में प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, प्रो. डी.एल. गोयल, एस.एन. गोयल समाधान, मोहनलाल अग्रवाल, रामदेव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पी.डी. अग्रवाल (महू), अरुण आष्टावाले, जगदीश बाबाश्री, सुरेश बंसल का भी सम्मान किया गया। मोहनलाल बंसल एवं रामनारायण अग्रवाल अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सके। पत्रकार अमित मंडलोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन का चित्र पूजन किया। संस्था की वंदना का वाचन सचिव ओम अग्रवाल कोल ने किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सीए एस.एन. गोयल, कार्यक्रम संयोजक विष्णु बिंदल, अरुण आष्टावाले, अरूण जैन हाईवे, टीकमचंद गर्ग, प्रमोद बिंदल, जगदीश बाबाश्री, कैलाश नारायण बंसल, अजय आलूवाले आदि ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विमल टोडी (मोयरा ग्रुप), ओमप्रकाश बंसल एवं दीपचंद गर्ग सहित समाज की खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं, मेधावी बच्चों और देहदान करने वाले परिजनों का सम्मान भी किया गया। जिन प्रतिभावान विद्यार्थियों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, उनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित सुश्री पलक गोयल (होशंगाबाद), गुनवी अग्रवाल (बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी), सानिया अग्रवाल, कु. अद्विका अग्रवाल, श्रावि, नैना मित्तल, अपूर्व मंगल एवं आतुर बंसल के नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा सुश्री शिखा गोयल को संगीत के क्षेत्र में और वरिष्ठ सेवाभावी ओमप्रकाश अग्रवाल को समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। नेत्रदानी एवं देहदानी श्रीमती ललिता बंसल के पति श्री ओमप्रकाश बंसल को भी इस अवसर पर स्व. मोतीलाल अग्रवाल स्मृति अलंकरण से अतिथियों ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे इनमें राजेश बंसल, राजेश जिंदल, राजेश मित्तल चौधरी, सुनील गुप्ता, अखिलेश गोयल, अशोक अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सतीश गुप्ता सहित अनेक प्रतिनिधि शामिल थे। संचालन अध्यक्ष सीए एस.एन. गोयल ने किया और आभार माना कार्यक्रम संयोजक विष्णु बिंदल ने। कार्यक्रम को समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं अन्य बंधुओं ने भी संबोधित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!