सेंधवा। कुलदेवी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा को होगा भव्य स्वागत

सेंधवा।
अग्रवाल समाज के अग्रोहा में स्थापित अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल से अग्रवाल समाज की आराध्य माता लक्ष्मी जी मंदिर से भव्य जन आर्शिवाद यात्रा निकलेगी। भव्य मंदिर निर्माण को लेकर अखण्ड ज्योत लेकर कुलदेवी आराध्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 24 मई की रात्रि में सेंधवा नगर में प्रवेश कर 25 को नगर से निकलेगी। अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व हेमन्त गर्ग ने बताया कि समाज की पितृ भूमि अग्रोहा में समाज की आराध्य माता महालक्ष्मी का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसको लेकर पूरे देश में महालक्ष्मी की ज्योत देश मे सद्भावना, शांति, सुख समृद्धि व समाज को संगठित करने के उद्देश्य को लेकर रथ कई राज्य होकर मप्र में निमाड़ व मालवा में 15 मई से 15 जून तक क्षेत्र में भ्रमण करेगी। जिसके तहत सेंधवा नगर में 24 मई को रात्रि में रथ का प्रवेश करेगी। इसको लेकर अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 25 मई को महालक्ष्मी ज्योत की विशाल शोभायात्रा नगर से निकलने का निर्णय लिया बैठक में समाज के अलावा वैश्य समाज व मारवाड़ी ब्राह्मण समाज को भी शोभायात्रा में सम्मिलित किया जाने का निर्णय लिया। शोभायात्रा के सम्बंध यह निर्णय लिया कि मंदिर निर्माण महालक्ष्मी ज्योत जन आशीर्वाद यात्रा की विशाल शोभायात्रा शाम 5 बजे से राधा कृष्ण मंदिर मंगल भवन से गुरुद्वारा मार्ग से होते हुए संत विनोबा मार्ग, मोतीबाग चौक, सदर बाजार से पुराने एबी रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजन महाआरती कर प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा। कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत भी किया जावेगा। समाज बन्धु घरों से रथ पर फूल वर्षा कर शाम को घर के आंगन में 5 दीप भी प्रज्ज्वलित करेंगे । बैठक में समाज अध्यक्ष गिरधारी गोयल, कैलाश एरण, सुरेश तायल, प्रहलाद तायल, राजेन्द्र नरेडी, मुकेश मित्तल, परेश खंडेलवाल, सुरेश गर्ग, दिनेश मित्तल, नीलेश अग्रवाल, आदि उपस्थित थे ।