धारमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

धार; इनकम टैक्स ने राजगढ़ के चार प्रतिष्ठानो पर छापामार कार्रवाई

राजगढ़। अमन चौहान। इनकम टैक्स ने राजगढ़ के चार प्रतिष्ठानो पर छापामार कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई सोने-चांदी आभूषणों की दुकानों पर की जा रही है। अभी इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी हैं। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उसमें कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स तथा एसवी ज्वेलर्स है। बताया जा रहा है कि आज गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स की टीमें 2-3 से चार पहिया वाहनों में राजगढ़ पहुंची तथा राजगढ़ के सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों पर तथा मैन चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। राजगढ़ के व्यस्ततम बाजार में हो रही कार्रवाई से कौतूहल का विषय बना हुआ है।

d4a59286 4abe 4ba2 8a47 de3f707fd73a
e9b128cd c8b0 44c3 9b9a 335fb88499dd

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button